अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की आंबेडकर प्रतिमा

भादर थाना क्षेत्र पीपरपुर के जनता नगर के आंबेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। शुक्रवार सुबह जानकारी होने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटवाकर दूसरी प्रतिमा लगवाने की व्यवस्था की जा रही है।


थाना क्षेत्र पीपरपुर के जनता नगर भादर स्थित आंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला शुक्रवार सुबह प्रकाश में आया। डॉ. आंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर लोग पार्क में पहुंचे तो प्रतिमा टूटी देख सन्न रह गए। डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी रामजी ऊर्फ राहुल मौर्य, सपा नेता मुकेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल ठीक किए जाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह की सूचना पर उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक पीयूषकांत राय मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन ने सुल्तानपुर से दूसरी प्रतिमा मंगवाई। देर शाम तक अधिकारी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को लगवाने की व्यवस्था में लगे रहे।
थाना पीपरपुर के जनता नगर भादर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेसी आक्राशित हो उठे। कांग्रेस नेता डॉ. नरेंद्र मिश्र, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, लाल माधव सिंह, सुनील सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सुल्तानपुर से दूसरी प्रतिमा मंगवाकर लगवाई जा रही है। उधर सीओ पीयूषकांत राय ने बताया कि आंबेडकर कल्याण समिति जनता नगर के अध्यक्ष पीपरपुर के गांव भादा निवासी गजाधर बौद्ध की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने की कोशिश में लगी है।